लब्बैक युथ फोर्स ( आतंकवाद भ्रष्टचार विरोधी संगठन ) द्वारा अहमदाबाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
मुस्लिम समुदाय के सब से बड़े धार्मिक सुन्नी सूफी गुरु मुफ़्ती सलमान अज़हरी के विरुद्ध "पासा" के तहत कार्यवाही से तत्काल प्रभाव से जेल से रिहा किया जाए ,लब्बैक युथ फोर्स ( आतंकवाद भ्रष्टचार विरोधी संगठन ) की और से अहमदाबाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया अहले सुन्नत वल जमात के सुन्नी सूफ़ी धर्म गुरु मुफ्ती सलमान अजहरी साहब पर पासा की जो कलम लगाई गई है गुजरात सरकार से रिक्वेस्ट हे की वह इस कलम को वापस ले और जल्द से जल्द सुन्नी सूफ़ी धर्म गुरु मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को रिहा कर ऐसी मांग के साथ हम अहमदाबाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया लब्बैक युथ फोर्स आतंकवाद भ्रष्टचार विरोधी संगठन के राष्ट्रीय सचिव वकारे मिल्लत अंसारी रफीक नूरी ने कहा कि जो कलम गुंडे लोगों के लिए लगती है असामाजिक/सिरफिरा/बुटलेगर/गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही होती उस कलम का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के सब से बड़े धर्म गुरु मुफ्ती सलमान अजहरी पर लगाना ये लोकतंत्र की हत्याएं है.सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम समुदाय पर एक तरफा कानों नहीं चलेगा अगर पासा लगानी है तो सुरेश चौहान पर लगाओ काजल हिंदुस्तानी पर लगनी चाहिए पर ये लोग खोले आम मंच पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ़ बोलते हैं उन पर कोई करवाई नहीं होती और मुफ्ती सलमान अजहरी पर पासा लगादी जाती है ये कैसा इंसाफ है??आवेदन पत्र देने साथ में आए लब्बैक युथ फोर्स के राष्ट्रीय सचिव वकारे मिल्लत अंसारी रफीक नूरी, लब्बैक युथ फोर्स गुजरात प्रदेश अध्यक्ष नवेद मंसूरी, गोमतिपुर का बेटा भाई सामाजिक कार्यकर्ता अमीर पठान, अमजद शेख, मौलाना सलमान अशरफी, मौलाना गुलाम जिलानी, अल्ताफ भाई, फैजान भाई, और दीगर मेम्बर सामिल होवे