अस्पताल में बिल न चुकाने पाने स्थिति में बॉडी को रोकना मानव अधिकार का हनन-मोहम्मद रजी
देश के किसी भी अस्पताल में अगर किसी का निधन होता है तो उसका शव उनके घर तक श्रद्धा भाव से पहुंचने की व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही साथ सभी अस्पतालों में मोर्चरी यानी शव रखने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मध्य रात्रि में ही अस्पताल के तीरमदारो को ले जाने के लिए बाध्य ना कर सके अगर किसी के पास शव सब जलाने का पैसा ना हो तो शमशान के व्यवस्थापकों को मृतक के परिजनों से एक फार्म भरवा कर मुफ्त बॉडी जलाने किसी सुविधा प्रदान की जानी चाहिए इस पुनीत कार्य के लिए सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आगे कार्य करना चाहिए