logo

लाॅकडाउन के चलते बढ़े सब्जियों के दाम, ज्यादा तीखी र्हुइै मिर्च

बोंगरिया(आज़मगढ़.)। तरवां थाना क्षेत्र के बोंगरिया बाज़ार में लॉक डाउन का असर नहीं पड़ रहा है ।सुबह. शाम बाज़ार व निकट गांव के लोग एकत्र हो जाते हैं । सब्जी और किराना स्टोर पर लोगों की भीड़ अधिक दिखाई दे रही है। लोगों को मना करने पर तमाम तरह के अनावश्यक तर्क देते हैं । 

बाजार में रोजमर्रा की जरूरी खाद्य सामग्री की दुकानों के अतिरिक्त  जरूरत की दुकान के अलावा भी कुछ दूसरी दुकान भी चोरी से चल रही हैं और  जिन दुकानदारों को दुकान खोलने का समय दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है वो चोरी छिपे शाम तक सामान बेच रहे है । दुकानों पर महंगे दामों पर खाद्य सामग्री बेची जा रही है। इसके साथ ही सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल आया है।

सब्जियों में मिर्च एक दिन पहले 240 रुपये में बेचा गया था। आज भी दो सौ रुपये प्रति किलो मिर्च बेची गई। टमाटर 40 रुपये प्रति किग्रा, बैंगन 20 रुपये प्रति किग्रा, बल्कि, 20 रुपये प्रति किग्रा, धनिया 30 रुपये प्रति किग्रा तथा गोभी 15 से 20 रुपये प्रति पीस की दर से बेचे जा रहे हैं।  

दुकानदारों का कहना है कि मंडी में जिस भाव का मिल रहा है, हम लोग उस भाव से कुछ ही दाम बढ़ाकर यहां पर बेच रहे हैं। बाजार में आए लोगों ने बताया कि सब्जी का भाव बढ़ जाने से सब्जियां लेने में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। 

बोगरिया चौकी प्रभारी शिव भंजन ने बताया कि, ‘सड़कों पर सभी लोगों को भीड़लगाने के लिए नहीं कहा गया है। यदि कोई नियम का कोई पालन नहीं करेगा तो उसको सख्ती से निपटा जाएगा।’

145
14720 views