logo

चंपत राय बंसल ने अपनी भाभी की अरिष्ट में पंहुच भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की

मोदीनगर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के महासचिव चंपत राय बंसल के बड़े भाई सेवानिवृत चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग लाजपत राय बंसल की धर्मपत्नी श्रीमती बाला देवी का 18 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया।
बुद्ववार को गोविन्दपुरी स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित उनकी अरिष्टी व श्रद्वांजलि कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के महासचिव चंपत राय बंसल व मोदीनगर विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच सहित भाजपा से जुड़े कई दिग्गज भी पंहुचे ओर अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की। श्रद्वांजलि अर्पित करने वालांे में भाजपा नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला, अखण्डधाम ज्योति रम्भा पूज्य परमानन्द जी महाराज, साध्वी प्राची, चांदपुर विधायक अनिल पाण्डेय, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, कानपुर भाजपा सांसद प्रकाश शर्मा, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, आरएसएस से सुनील बंसल, संजय बसल, रेखा बंसल, रेनू बंसल, कुसुम सोनी, यश बंसल सहित परिजन शामिल रहें।

0
0 views