अभिनेत्री कंगना रनौत Y + सुरक्षा के साथ मुंबई लौटीं, बीएमसी ने उनके दफ्तर को ढहाया
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंचीं। उधर बीएमसी ने पालीहिल स्थित कंगना के दफ्तर पर अवैध निर्माण बताते हुए बुलडोजर चलवाकर उसे तहस नहस कर दिया। उधर मुंबई हाईकोेर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई को ध्वस्त कर दिया।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर कहा कि, 'उधव ठाकरे और करण जौहर गैंग आओ तुम मेरा घर तोड़ो, मेरा चेहरा तोड़ो आपकी परवाह किए बिना बेनकाब कर दूंगी।'
कंगना रनौत ने कहा है कि, 'आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा!'