समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद शफीकुर्रहमान बर्क साहब के इंतकाल की खबर बेहद अफसोसनाक है।
अल्लाह सुबहनाहु ताला उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम आता फरमाएं और उनके घरवालों को सब्रे जमील की तौफीक हो।
एक तरफ जहां बड़े-बड़े नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया जाता था वहीं #सफीकुर रहमान बर्क जैसे सीनियर और बुजुर्ग नेता का संसद में एक्टिव रहना एक सुखद अनुभव था।आज उनके दुनिया से जाने के बाद एक अध्याय का अंत हो गया। बर्क साहब शुक्रिया आप अपनी विचारधारा पर डटे रहे।
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजे उन।💔🤲
#ShafiqurRahmanBarq