logo

अखिल भारतीय संतमत सत्संग का वार्षिक विशेषा महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीआयोजितय बैठक

अखिल भारतीय संतमत सत्संग का वार्षिक विशेषा महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीआयोजितय बैठक

आगामी 17,18 एवं 19 मार्च 2024 को होने वाले 113वे अखिल भारतीय संत मत सत्संग का वार्षिक विशेषा महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया

गौरतलब हो कि जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत के भ्रमरपुर टोला के हनुमान बाग मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 113वॉ वार्षिक विशेषा महाधिवेशन 17,18 और 19 मार्च 2024 को होना निश्चित हुआ है जिसे सफल बनाने के लिए संत मत सत्संग की अनुयायियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधियों ने 25,02,2024 को इटहरी पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए संत महात्मा सहित प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये
जदयू के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने कहां की जीवन में शांति को प्राप्त करने के लिए संत महात्माओं के चरणों में जाना आवश्यक है
राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए हमें प्रखंड वासियों को तन मन एवं धन से लगे रहना होगा
मैं बैठक का अध्यक्षता कर रहे सतीश कुमार पूर्व मुखिया इटहरी ने कहां की यह राष्ट्रीय लेवल का आयोजन होने जा रहा है इसलिए हमें इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बिना किसी भेदभाव का तन मन के साथ धन की भी आवश्यकता होगी क्योंकि क्षेत्र में राष्ट्रीय लेवल का आयोजन होना क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है
विवेका कुमार सिंह( special pp) जिला व्यवहार न्यायालय मधेपुरा सह अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के सचिव ने कहा कि जब-जब प्रभु की कृपा होती है तभी हमें संत महात्माओं के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है इसलिए इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हमें योगदान करना चाहिए और संत महात्माओं के विचारों को सुनकर जीवन को सफल बनाना चाहिए शाश्वत सुख की प्राप्ति संत महात्माओं के चरणों में ही है इसी से मानव जीवन की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी
इस बैठक में दीनानाथ मंडल उपाध्यक्ष, मुन्ना कुमार मंडल कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश मंडल उपकोषाध्यक्ष, चंदन मंडल उपकोषाध्यक्ष, राजेश्वर प्रसाद राय पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जदयू आलमनगर, राणा रामकृष्ण सिंह प्रदेश सदस्य सलाहकार जदयू, प्रभु नारायण सिंह समाजसेवी, राजाराम शर्मा मुखिया प्रतिनिधि कुंजोरी, राजेश कुमार रोशन वर्तमान मुखिया इटहरी, चतुरानंद गुप्ता पंचायत समिति सदस्य गंगापुर आलमनगर, मनी मंडल समाजसेवी ( जिला उपाध्यक्ष जदयू), प्रमोद बाबू,रमोतार बाबू,स्वामी फुलेंद्र बाबा, सुभाष चंद्र सुमन,राजेंद्र मंडल,विजेंद्र मंडल,उदय कुमार वार्ड सदस्य, पुलकित मंडल, गणेश मंडल कैलाश मंडल, सेवानिवृत शिक्षक धर्मेंद्र मंडल, पूर्व उप प्रमुख रमेश मेहता पार्षद नगर पंचायत आलमनगर, सूरज पटेल वार्ड पार्षद आलमनगर राजकिशोर बाबा, स्वामी सकलदेव बाबा, स्वामी बलराम बाबा,स्वामी परमेश्वर बाबा त्रिवेणी मंडल शोभाकांत मंडल, सूर्य नारायण मंडल, रुदल मंडल सचिन कुमार एवं प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो प्रबुद्ध व्यक्ति एवं धर्म प्रेमी उपस्थित रहे |

18
3729 views
1 comment