अमृत भारत रेलवे स्टेशन का भर्चुवल इनोगैरेशन....
आज दोपहर पुरुलिया जिला के पांच रेलवे स्टेशन का वर्चुअल इनॉग्रेशन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। इस शुभ कार्यक्रम मे समाज के बिभिन्न संप्रदाय के लोग उपस्थित थे, एवं कुछ समाज सेवी भी उपस्थित हो कर मोदीजी के इस कार्यक्रम को सफल होने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन पांच स्टेशन का उद्घाटन हुआ वो इस प्रकार है - झालीदा, तोरंग, सुइसा, तुलिन, और पुरुलिया।