Attent-input desk Slug-shilaniyas Date-26-2-2024 Place-Siddharthnagar up Reporter-Saddam khan Mob-9565565111,945354
सिद्धार्थनगर सेसिद्धार्थनगर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 73 स्टेशनो के विकसित करने के कार्य का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। आज शिलान्यास किए गए इन 73 स्टेशनों में सिद्धार्थनगर जिले के दो स्टेशन बढ़नी और जनपद मुख्यालय स्थित सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। जनपद मुख्यालय के सिद्धार्थनगर स्टेशन पर सुबह से ही इस कार्यक्रम को लेकर भारी तैयारी की गई थी स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ,रेलवे के उच्च अधिकारी और नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जमे हुए थे। दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किए गए इन स्टेशनों के शिलान्यास के बाद स्टेशन पर लगाया गया पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। आपको बताते चलें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सिद्धार्थनगर के इन दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास के बाद अब यहां सिटी सेंटर का निर्माण, कंजेशन फ्री स्टेशन, लिफ्ट ,एक्सीलरेटर जैसी सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी ।इस मौके पर सिद्धार्थनगर नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि सिद्धार्थनगर का यह स्टेशन सिद्धार्थ नगर पालिका में आता है सिद्धार्थनगर स्टेशन के इन सुविधाओं से लैस होने, इसकी बिल्डिंग अच्छी होने, सड़कों के का अच्छा निर्माण होने के बाद निश्चित तौर से सिद्धार्थनगर नगर पालिका की भी खूबसूरती बढ़ जाएगी और यहां की उन्नत के दरवाजे भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी भी कोशिश होगी कि सिद्धार्थनगर के रेलवे स्टेशन के बाहर का वातावरण भी बहुत ही खूबसूरत हो इसके लिए वह नगर पालिका की तरफ से जो भी बन पड़ेगा उन कार्यों का प्रस्ताव लाकर इस स्टेशन के बाहर के एरिया को और खूबसूरत बनाने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देन है कि आज भारत में रेलवे दिनों दिन प्रगति कर रहा है और दूर दराज इलाकों में भी रेलवे की सुविधा मुहैया की जा रही है।गोविंद माधव------नगरपालिका अध्यक्ष।