राष्ट्रीय स्तर समाज सेवा 2024 से सम्मानित हुआ युवा पत्रकार संपादक श्री प्रीतलाल कुर्रे, श्री महिला डेवलप फाऊण्डेशन पामगढ़ के सौजन्य*!
*राष्ट्रीय स्तर समाज सेवा 2024 से सम्मानित हुआ युवा पत्रकार संपादक श्री प्रीतलाल कुर्रे, श्री महिला डेवलप फाऊण्डेशन पामगढ़ के सौजन्य*!छत्तीसगढ़ के महान संत विश्व वंदनी गुरु घासीदास जी के कर्मभूमि तेलासीपुरी धाम मे जन्मे एक गरीब परिवार के बेटा आज कोई परिचय के मोहताज नहीं है जो आज बाबा साहेब अम्बेडकर जी के प्रेणा को अपने जीवन मे धारण कर सामाजिक क्षेत्र पर अपना योगदान दे समाज सेवक के रूप मे अपना एक अलग पहचान बना लिए है और साथ ही साथ राजनीती क्षेत्र मे भी अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं! वह लोक गायन के क्षेत्र मे भी कला के माध्यम से जनमानस मे पहचाने जाते हैं, वह एक अच्छे पत्रकारिता के लिए बहुत संस्थाओ से सम्मानित है जो मुख्य रूप से सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ का प्रमुख संपादक है वह आज पामगढ़ की धरती मे श्री महिला डेवलप फाऊण्डेशन पामगढ़ के दुवारा एक और मुकाम हासिल किया श्री प्रीतलाल कुर्रे को एक ऐतिहासिक पहचान राष्ट्रीय स्तर समाज सेवा 2024 से सम्मानित किया गया!श्री महिला डेवलप फाऊण्डेशन पामगढ़ के आयोजक श्री उमेशकांत जी ने यह बातया की हर वर्ष तमाम सामाजिक क्षेत्र मे कार्य कर रहे समाज सेविका को उनके अच्छे कार्य के लिए हमारे संस्था के माध्यम से सम्मानित किया जाता है, यह सम्मान आज हमारे संस्था के माध्यम से श्री प्रीतलाल कुर्रे जी को उनके अच्छे संपादन अच्छे कार्य पत्रकारिता और समाज सेवक के रूप मे उनको दिया जाता हैं! आयोजक ने यह भी बातया की महिलाओ को उनके रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण प्रदान किये जाते हैं जिससे महिलाये अपने आत्मविश्वास से रोजगार की ओर जा अपने परिवार की लालन पालन कर सके! जिससे महिला सशक्तिकरण से जागरूक हो ओर समाज की सेवा कर सके! आज की कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अंजना तिवारी जी नगर पंचयात शिवरिनारायण, पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश जी साथ ही साथ श्री महिला डेवलप फाऊण्डेशन संस्था पामगढ़ के माध्यम से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ!