logo

उत्तर पूर्वांचल स्थित असम गुवाहाटी महानगर में 21/22 फरवरी को भव्य रूप में अमृत धारा 2024 अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन सम्पन्न।


गुवाहाटी : असम राज्य के गुवाहाटी महानगर स्थित ऋतुराज होटल में भव्य रूप में अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन सम्पन्न।इस सम्मेलन में असम तथा अन्य राज्य एवम विदेश से आए सभी ज्योतिषीगण ने अपना मंतव्य में तंत्र साधना,ज्योतिष,वास्तु,लाल किताब का वर्णन किया गया ।इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में असम प्रदेश के गवर्नर गुलाप चन्द कटारिया ,असम शिक्षा विभाग के वाइस चेयरमैन तुलसी बरथाकुर भी उपस्थित रहे।इस सम्मेलन में दिनेश जी और दीपिका जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।असम के सभी ज्योतिषियों को ज्योतिष भास्कराचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया।असम से सम्मानित ज्योतिषी हेमराज शास्त्री,कृष्ण पौडेल ,रूपानन्द नाथ ,मनोज दाहाल,धीराज कौशिक, अतुल योगराज ।

100
2865 views