logo

किराड़ी विधानसभा दिल्ली में रेलवे फाटक के शिल्यानास की खबर

दिल्ली किराड़ी विधानसभा से खबर आ रही है की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्षों से जाम में फंस रही किराड़ी - नांगलोई रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर का शिल्याणास 26 फरबरी को करने जा रहे है ।
हालाकि किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक पद पर बैठे भाजपा पदाधिकारियों को भी कोई ठोस जानकारी नहीं है । बस ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी जी करेंगे इतना ही पता है । किराड़ी विधायक ऋतुराज झा जी को भी कोई इस संबंध में जानकारी नहीं है । पूरा भ्रम और संसय है जैसे पुल की लंबाई चौड़ाई क्या होगी । कुल कितना बजट का पुल होगा फंडिंग कौन सा डिपार्टमेंट करेगा , रेलवे, एमसीडी या DDA YA फिर अन्य विभाग ? ठेकेदार कौन है ? टेंडर कब हुआ ? जमीन वहां अभी पुल बनाने के लिए पर्याप्त जगह नही है और ना ही जमीन अधिग्रहण करने का कोई प्लान का पता चला है ।
पहले भी इसे भ्रामक खबर जनता को पिछले कई सालों से मिलता रहा है की किराड़ी रेल्बे फाटक बनेगा । अतः फिर एक बार ये खबर लोकसभा चुनाव से पहले आना चुनावी लोलीपॉप तो नही जैसा की दिल्ली की कच्ची कोलनीयों को केंद्र सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव में पक्की करने का कानून बनाया जो 5 साल में जमीन पर आया ही नहीं ।
अतः PMO और रेल्वे को जनता के बीच ठोस प्लानिग का रूप रेखा पेश करनी चाहिए ।
.... अरुण ठाकुर
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट
किराड़ी विधानसभा दिल्ली ।

112
3842 views