logo

जिलाधिकारी कार्यालय पर शिवसैनिकों का प्रदर्शन

बाराबंकी। शिव सैनिकों ने शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में बढ़ती अराजकता,अपराध एवं बेरोजगारी के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एसपी सिंह विश्वकर्मा को सौंपा। साथ में हैदरगढ़ तहसील के चकौरा-सिंहगढ़ मार्ग पर गोमती नदी पुल निर्माण के मांग का ज्ञापन जिला महासचिव तुलसीराम यादव द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि, 'पूरे प्रदेश में अफसरशाही हावी है थानेदार निरंकुश हैं। पुलिस मनमानी कर रही है। थानों में पुलिस द्वारा आम जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लॉक डाउन के पश्चात प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है। इसके फलवरूप अपराध बढ़े हैं।'

उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश के युवा पलायन कर रहे प्रदेश में रोजगार नही मिल रहा है। रोजगार के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में धांधली की जा रही है।'
 
इस अवसर पर जिला महासचिव लाल बहादुर यादव उर्फ लाल जी तुलसीराम यादव, जिला उप प्रमुख सूरज जायसवाल,जिला सचिव दीपू वाल्मीकि उर्फ पंडित जी,जिला सचिव रजनीश मिश्र, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख दिव्य प्रकाश पाठक ,ब्लाक सचिव रामनगर गौरव निषाद,राजकरन निषाद,शुभम गुप्ता विद्यार्थी सेना जिला उप प्रमुख ,अनुराग वर्मा, चंद्र भूषण पाठक ,शिवम ,आकाश यादव, भानु शर्मा आदि उपस्थित थे।

144
14754 views