logo

बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के सोनमती गांव में कोरोना जांच शिविर आयोजित

मधुबनी। बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के सोनमती गांव स्थित मध्य विद्यालय सोनमती के प्रांगण में वैश्विक महामारी संक्रमण रोकने हेतु कोरोना जांच शिविर आयोजित किया गया।

आयोजित शिविर  में 165 लोगों की एंटी रैपिड किट से जांच की गई है, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। साथ ही सभी लोगों को कोविड—19 से बचाव के लिए जानकारी दी गयी। मौके पर  आशा, सीता देवी, इंदु देवी, अंजली देवी, परशुराम सिंह, राजदेव सिंह, रघुनंदन सिंह ब्रह्मदेव सिंह इत्यादि मौजूद थे।

144
14776 views