logo

सारनी। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव शिबू विश्वकर्मा ने नपा के राजस्व विभाग द्वारा जनता के साथ राजस्व वसूली में दूजा व्यवहार को लेकर सीएमओ मेश्राम को सौंपा ज्ञापन

आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव शिबू विश्वकर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से वार्ड क्रमांक 18 फुटबॉल ग्राउंड में नगर पालिका द्वारा निर्माणधीन परिसर में बिना राजस्व भुगतान के निजी संस्था द्वारा कराए जा रहे खेल आयोजन पर राजस्व की वसूली किए जाने और जनता के साथ इस राजस्व की वसूली में दूजा व्यवहार करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम के नाम ज्ञापन सोपते हुए कहां की नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 में जनता के शासकीय पैसे से फुटबॉल ग्राउंड में करोड़ों रुपए की लागत से बिल्डिंग,भवन,दीर्घा चेयर निर्माण कार्य कराया गया हैं जिसमें हमारी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य,लोकसभा प्रमुख बैतूल अजय सोनी के द्वारा आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हैं कि इस परिसर में किए जाने वाले किसी भी निजी संस्था द्वारा कोई भी शुल्क (राजस्व) नगर पालिका को विगत वर्षो में भुगतान नहीं किया गया है और शासकीय संपत्ति का विगत कई वर्षो से निजी खेल संस्था द्वारा अपने निजी हित में संपूर्ण उपयोग किया जा रहा हैं और आपका राजस्व विभाग किसी प्रकार की कोई राजस्व की कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा हैं इस परिसर में सिर्फ एक आम नागरिक से विवाह या कोई निजी कार्यक्रम में भवन का उपयोग एक दिन के लिए करने पर हजारों रुपए आपका राजस्व विभाग जरूर वसूल लें रहा हैं और निजी खेल संस्था के आयोजन में किसी प्रकार का कोई राजस्व नही लिया जाता हैं ये बेहद गंभीर विषय हैं शासन के राजस्व को इससे क्षति और जनता के साथ दूजा व्यवहार राजस्व विभाग का नजर आ रहा हैं।

शिबू विश्वकर्मा ने ज्ञापन में ये बताया है की आम आदमी पार्टी को सूत्रों के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई हैं की निजी खेल संस्था की सामग्री नगर पालिका की नव निर्मित बिल्डिंग परिसर में रखी जाती हैं और इसकी ताला चाबी भी निजी संस्था से जुड़े लोग अपने पास रखते हैं श्री मेश्राम को ज्ञापन में जनता के टैक्स के पैसों से निर्माणधीन फुटबॉल ग्राउंड परिसर का राजस्व और उपयोग में लिए जाने वाला विधुत कर सभी से निजी संस्था या व्यावसायिक उपयोग या किसी भी नागरिक सभी से समान राजस्व की वसूली की जाए और पूर्व में इन आयोजनों की राजस्व वसूली राजस्व विभाग द्वारा कराई जाए अन्यथा आपके कार्यक्षेत्र के राजस्व विभाग द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर इसकी शिकायत हम अब जिला कलेक्टर बैतूल से कराएंगे इस दौरान पार्टी के जिला इवेंट इंचार्ज मनोहर पचोरिया , जिला सचिव शिक्षा विंग सुरेश जावलकर, यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव राकेश सिंह, सर्किल प्रभारी अजय सरनकर उपस्थित रहें।

16
1373 views