logo

जुन्नारदेव मुख्य मार्ग पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से आमजन परेशान

जुन्नारदेव: जुन्नारदेव के मुख्य मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय और निजी बैंक एवम डाक घर तो स्थापित कर दिए गए है परंतु यहां पर वाहनों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बैंक और डाकघर के ग्राहक अपने वाहन सड़क पर खड़े करने को मजबूर हैं । ग्राहकों के वाहनों की जरा सी संख्या बढ़ने से आए दिन इस मार्ग पर सड़क पर अन्य वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो जाता है और लम्बा ट्रेफिक जाम लग जाता है। जिससे आमजनों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
निजी बिलिडिंग के आवंटन के दौरान संबंधित विभाग द्वारा तथा अनुमति प्रदान करने वाली संस्थाओं ने इस तथ्य को दरकिनार कर दिया गया की जुन्नारदेव मुख्य बाजार , जुन्नारदेव बस स्टेंड एवम तामीया मार्ग पर इसी सड़क से होकर जाना पड़ता है और संबंधित निजी इमारत में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है ना ही कोई बेसमेंट है जिससे इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम लगने की प्रबल संभावना हैं और लगातार एक के बाद एक बैंक और एटीएम इस मार्ग पर सड़क से सटाकर स्थापित किए जा रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि आज जुन्नारदेव बंधा रोड पर जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन बड़ा रूप लेते जा रही है । इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता की समय रहते उचित व्यवस्था नही होती है तो ट्रेफिक संबंधित अनेकों परेशानियां बढ़ जाएंगी और तब इसका समाधान और ज्यादा जटिल हो जायेगा।
अंशुमान मिगलानी 🖊️

36
966 views