पंचायत प्रतिनिधियो को किया आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक।
उपमंडल कोटली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सभागार में तीन दिवसीय 20 फरवरी से 22 फरवरी तक टास्क फोर्स स्वयंसेवक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ उप मंडला अधिकारी (ना) के द्वारा किया गया श्री असीम सूद जी ने आए हुए चार पंचायत के प्रतिभागियों को आपदा से संबंधित अनेक जानकारियां दी
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन आपदा प्रशिक्षण व राज्य आपदा प्रबंधन तथा डीडीएमए मंडी की ओर से किया गया। आपदा प्राधिकरण मंडी से स्रोत व्यक्ति जिला सर्व समन्वयक अमर जीत सिंह नेआपदा प्रबंधन पर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की और लोगों को जागरूक किया तथा प्रथम उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अभ्यास करवाया और लोगों से आग्रह किया कि अपने साथ आप कहीं भी जाएं दो पट्टी और वीटाडीन साथ रखें ताकि किसी भी आपदा के दौरान काम आ सके और आपका जोखन को काम किया जा सके बारे में भी लोगो को जागरूक किया आने वाले समय में पानी के संकट के बारे में लोगों को अवगत करवाया इसमें चार पंचायतों के लोग आए थे