logo

ग्राम पंचायत टांडा में मछली पालन की जगह तालाब में बोई गई गेहूं की फसल।

पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुकटियाई मझरा टांडा में तालाब गाटा संख्या 1793ख का पट्टा मछली पालन के लिए मुकेश कुमार पुत्र श्रीकृष्ण के नाम हुआ था। जिसमें केवल मछली पालन कर सकते हैं।और तालाब में कृषि करना कानून के नियम के खिलाफ है। लेकिन पट्टा धारक ने गेहूं की फसल बोई गई । जिसमें पट्टा धारक न ही पशुओं को चराने व नहलाने भी नहीं दे रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामवासी बहुत ही परेशान है। सूचना देने पर भी पट्टा धारक के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। और पट्टा धारक के हो रहे हैसलै बुलन्द।

163
6879 views