logo

एक देशी पिस्टल किया जप्त व आरोपी गिरफ्तार..


राजगढ़:- पुलिस अधीक्षक राजगढ धर्मराज मीणा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा एवं एसडीओपी नरसिहगढ उपेन्द्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना कुरावर पुलिस को दिनांक 19.02.24 को विश्वनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति जंगल में घूम रहा है, जो अभी तिनोदिया जंगल में घूम रहा है कि सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम सुनील मीना उम्र 21 वर्ष का होना बताया जिसकी तलाशी ली तो उसकी कमर मे पीछे की तरफ एक देशी पिस्टल मैगजीन सहित रखी है है कीमती 12000 रूपये का मिला जिससे देशी पिस्टल रखने का बैध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार आरेापी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर, एसआई आर.के काकोडिया,एसआई लोकसिंह मरावी, एएसआई नगर सिंह , प्रआर 130 भोपाल , आर, संदीप, आर राहुल, आर प्रमोद , प्रआर चालक राजेश यादव,एसआई बब्बन ठाकुर थाना सुठालिया का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर :- आकाश शर्मा

23
10119 views