logo

बलरामपुर में विस्फोट, कई मकानों की दीवारें ढहीं, किशोर की जान गई

बलरामपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के गदूरहवा में सोमवार सुबह एक घर में गैस लीक होने के चलते रसोई गैस का सिलेंडर फट गया। इस वजह से तेज विस्फोट के साथ कई मकानों की दीवारें ढह गईं। इस विस्फोट में पड़ोसी घर के एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। 

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अकरम उर्फ बबलू के भाई सबलू ने बताया कि, 'उसकी भाभी सब्जी बना रही थी और तेज धमाके के साथ गैस का सिलेंडर फट गया। तेज धमाकों से सात-आठ घरों में काफी क्षति पहुंची। पड़ोस के घर में मौजूद किशोर ननकने अली (16) की दीवार ढहने से दबकर मौत हो गई। अकरम के घर की महिलाएं सुबरा (50)और रूबी (15) जख्मी हो गईं। दोनों  महिलाओं को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस अभी उक्त परिवार के हिसाब से इस हादसे को रसोई गैस सिलेंडर फटने से होना मान कर चल रही है। हालांकि, अभी तक फटे सिलेंडर का मलबा नहीं मिला है। विस्फोट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस घर में आतिशबाजी का कारोबार होता था।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। कई मकानों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं। पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मची है। नगर कोतवाल राजित राम, सीओ सिटी मनोज यादव तथा सदर एसडीएम नागेंद्र नाथ यादव 
घटनास्थल  पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। 

144
16494 views