कूड़ा निस्तारण को एसडीएम ने दिया भूमि चिन्हित करने का निर्देश
बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर नगर पंचायत में कूड़ा निस्तारण के लिए एसडीएम ने अधिकारी को दो दिवस में भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बदलापुर नगर पंचायत अधीक्षक और अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा कूड़ा निवारण के लिए 8 एकड़ की भूमि चिन्हित कर बदलापुर उप जिलाधिकारी के सामने रखा था। बदलापुर उप जिलाधिकारी ने जांच कराई तो पता चला कि भूमि विवादित है जो कि वे विचारधीन है।
यह भी बताया जा रहा है कि 5 एकड़ भूमि बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत में चिन्हित किया था।
क्रेता श्रीमती सुनीता विक्रेता द्वारा भूमि का निर्धारण नहीं होने से प्रस्ताव को रद्द करते हुए उप जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए दो दिवस में दूसरी भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है।