logo

नई दिल्ली भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन की आज समापन सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री अमित शाह जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता रहें

आज 18 फरवरी 2024 को 'भारत मंडपम्' में भारतीय जनता पार्टी 'राष्ट्रीय अधिवेशन' के समापन सत्र में हम समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत निर्माण' का संकल्प हमारे राष्ट्र व समाज के उत्कर्ष हेतु आकांक्षा, उम्मीद व उत्साह के नए युग का शुभारंभ है। विगत 10वर्षों में समस्त देशवासी हमारे सरकार की उपलब्धियों, ऐतिहासिक निर्णयों और अद्वितीय प्रगति के साक्षी रहे हैं,
राष्ट्रीय अधिवेशन में विगत उपलब्धि व आगामी लक्ष्यों पर विस्तीर्ण चर्चा हुई 'अंत्योदय' की प्रतिज्ञा के साथ भाजपा के कोटिशः कार्यकर्ता राष्ट्रनिर्माण के जिस संकल्प को समर्पित हैं वह अवश्य सिद्धि को प्राप्त करेगा और 2024 लोकसभा चुनाव में भव्य विजय के साथ 2047 तक 'विकसित भारत' का स्वप्न हम सभी मिलकर साकार करेंगे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा बोले, स्वयंसेवक श्री मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन सिंह भाजपा चेहराकलाॅं मंडल प्रभारी एवं सदस्य जिला सलाहकार समिति नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का वक्तव्य लिखकर साझा करते हुए हैचटेक BJPNationalCouncil2024 ट्रेंड के जानकारी दी

1
1313 views