इन दिनो महातारी वंदन योजना फार्म भरे जा रहे है जिसमें ग्राम पंचायत का सरपंच सहयोग की जगह
महतारी वदन योजना का फार्म भरने को लेकर सरपंच और सचिव आपस मे ही भीड
सूरजपुर महतारी वदन योजना का फार्म भरने को लेकर सरपंच और सचिव आपस मे ही भीड गये और पंचायत भवन में ताला लगाकर, फार्म को फाडा और मोटर सायकल में आग भी लगा दिया। पूरा मामला ग्राम पंचायत भरवामुडा का है जहा पर इन दिनो महातारी वंदन योजना फार्म भरे जा रहे है जिसमें ग्राम पंचायत का सरपंच सहयोग की जगह असहयोग कर बाधा पहुचाया जा रहा है। आज सरंपच पंचायत भवन में ताला लगाकर विवाद करने लगा, किसी तरह सचिव ने ताला खोलवाकर महतारी वंदन योजना का कार्य प्रारंभ कराया ही था कि वहा पर सरपंच पहुच गया और सचिव से विवाद करने लगा, फार्म को फाडकर सचिव की मोटर सायकल को पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। किसी तरह ग्रामीणो के सहयोग से मोटर सायकल को बचाया जा सका। फिलहाल पुरे घटना की शिकायत कोतवाली थाने में करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।