logo

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में यशवंत ने पाया एमपी में पहला स्थान

कानड़। वाणिज्यिक कर विभाग मध्यप्रदेश (स्टेट GST) इंदौर में कार्यरत यशवंत आर्य ने विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा में कमर्शियल टेक्स (जीएसटी ) इंस्पेक्टर के पद पर चयन होकर प्रदेश में पहला स्थान पाया। राज एक्सप्रेस को यशवंत आर्य ने बताया की मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता, परिवार जनों, मित्रों और सहकर्मियों को देता हू। उन्होंने मुझे हर समय आगे बड़ने में सहयोग किया। यशवंत सिविल सर्विसेज एग्जाम से उच्च पद पर चयनित होकर शासन की सेवाओं में अपना योगदान देना चाहते है। यशवंत को जीएसटी इंस्पेक्टर बनने पर परिवार जनों , सहकर्मीयो और इष्ट मित्रो ने बधाई दी।
फोटो संलग्न

0
0 views