logo

काकरा में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 114 लोगों ने दान किया रक्त

काकरा।  ग्राम कांकरा में रक्तदान शिविर का  सफल आयोजन किया गया,शिविर में कुल 115 यूनिट ब्लड संग्रहित हुआ,ब्लड ग्रुप टीम एसएमएस जयपुर से थी, इस मौके पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 शिविर में महिलाओं ने भी भाग लिया। इनमें पूर्व सरपंच उर्मिला कवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मूली देवी आदि शामिल हुई ।  हनुमान जी ( पूर्व जिला उपप्रमुख) महावीर सिंह, प्रहलाद बरवड़ , सचिन, महेश, शीष, मोहित प्रशांत, वीरेंद्र, गोलू, सुभाष, जोरोवर सिंह, अशोक बोकोलिया, विजय पारीक, दीपक शर्मा मोहित, रामदवे, सोनू वर्मा,  माल सिंह, योगेश शर्मा,राकेश, दीपेन्द्र, सुशील शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। 

144
20452 views