logo

गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई जिसमें सनातनी राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भाजपा नेता सह जिला सलाहकार समिति सदस्य मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन सिंह भक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए

महुआ विधानसभा अंतर्गत शेरपुर माणिकपुर पंचायत में आज श्री श्री १०८ बालेश्वर नाथ महादेव, भगवती, वीर हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा भक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए,नवनिर्मित मंदिर,प्राण प्रतिष्ठा,कलशयात्रा में भक्तों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,हम-सबों पर प्रभु व माता रानी की कृपा बनी रहें। जयमातादी जयश्रीराम हरहरमहादेव भारत माता कि जयकारे लगे स्वयंसेवक श्री मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन सिंह भाजपा मंडल प्रभारी एवं सदस्य जिला सलाहकार समिति नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार कलशयात्रा में रहें, वहां मेला में झूला खिलौना खान-पान की दुकानों से सजा हुआ है, श्री मिथुन चक्रवर्ती ने सभी जनमानस के मंगलकामनाओं की भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि हर्ष की बात क्षेत्र में भक्ति धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है, व्यवस्थापक संयोजक को धन्यवाद व्यक्त किया।

4
327 views