logo

बाराबंकी : हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं ज़िम्मेदार अधिकारी – सत्येन्द्र कुमार, जिलाधिकारी

बाराबंकी।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे अपर जिलाधिकारी न्यायिक इंद्रसेन, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी सहित समस्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 117 परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 9 मार्च तक संपन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से 5:15 तक संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर व जोन में आने वाले विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का समय समय पर सघन निरीक्षण करेंगे तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से परीक्षा को नकल विहीन शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त विद्युत खंडों के अधिशासी अभियंताओ को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक इंद्रसेन, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी सहित समस्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।
रिपोर्ट सुरेश कुमार

0
122 views