दिनेश चौहान हत्याकांड में 11 के खिलाफ विरुद्ध मुकदमा
बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर कोतवाली पुलिस ने दिनेश चौहान हत्या मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के पिता ननकू चौहान की तहरीर पर नामजद के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।साथ ही तनाव के मद्देनजर गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई हैं।
थाना पुलिस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोप है
कि चौहान बस्ती की बगल की रहने वाली एक महिला बाहर गई थी। लौटते समय गांव के कुछ मनबढ़ युवक छींटाकसी करने लगे। उसके शोर मचाने पर चौहान बस्ती के लोग दौड़े और दिनेश ने विरोध किया। इसी बात को लेकर
युवकों ने ईट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिनेश को बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में दिनेश की मौत हो गई।