*शाम 8 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट,इलेक्ट्रारल बांड पर SC का फैसला स्वागत योग्य-अखिलेश,'लोकतंत्र के पुनर्जीवन के लिए स्वागत योग्य निर्णय' ,ये भाजपा की नाजायज नीतियों का भंडाफोड़ है-अखिलेश,ये भाजपा-भ्रष्टाचार के बांड का भी खुलासा-अखिलेश ,'जब करदाताओं,व्यापारियों से हिसाब मांगा जाता है',तो भाजपा से क्यों नहीं मांगा जाए?-अखिलेश यादव.
➡लखनऊ- कन्या सुमंगला योजना के तहत बढ़ाई गई धनराशि,योगी सरकार ने 6 श्रेणियों में धनराशि बढ़ाई,15 हजार की धनराशि को बढ़ाकर 25000 किया,बेटी के जन्म के समय अब 5 हजार रुपए मिलेंगे,1 साल की आयु में टीकाकरण पूर्ण होने पर 2 हजार,कक्षा 1, कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश 2-2 मिलेंगे,10वीं,12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 7 हजार धनराशि.
➡लखनऊ-एकलव्य वनवासी छात्रावास का लोकार्पण कार्यक्रम, CM योगी आदित्यनाथ लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे, बच्चों के आवासीय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर,MLA अमरेश रावत मौजूद.
➡लखनऊ -भारत निर्वाचन आयोग का जल्द होगा यूपी दौरा, 29 फरवरी और 1, 2 मार्च को यूपी दौरे पर चुनाव आयोग , यूपी के अफसरों के साथ बैठक कर तैयारी पर होगा मंथन , जिला निर्वाचन अधिकारियों और कप्तानों के साथ होगी बैठक, 3 दिनों तक चर्चा के बाद तैयारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा आयोग.
➡लखनऊ-जयंत चौधरी ने 9 विधायकों के साथ जारी की फोटो, सभी विधायकों के साथ होने का संदेश देने की कोशिश, गठबंधन में 4 सपा नेताओं को RLD ने दिया था टिकट, राज्यसभा के लिए RLD में एकजुटता दिखाने की कोशिश.
➡लखनऊ- सिंचाई विभाग शारदा नहर के चपरासी का वीडियो वायरल,वीडियो में स्टाफ के साथ गाली गलौज करता दिखा चपरासी,सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ करता है अभद्रता,XEN शारदा नहर के शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,हुसैनगंज थाने में चपरासी के खिलाफ दी गई तहरीर.
➡शामली -शामली पहुंचे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का बड़ा बयान, ‘यूपी में सभी 80 सीटों पर 2024 में खिलेगा कमल’, ‘यूपी की जनता का व्यापक समर्थन हमें मिलेगा’, ‘जयंत चौधरी के साथ आने से आसान हो गई यूपी’, ‘अब विपक्ष, के पास आरोप के अलावा कुछ बचा नहीं’, ‘पूरे देश में भाजपा मय-राम मय का माहौल बना है’, ‘जनता को मोदी-योगी जी के नेतृत्व पर भरोसा’, ‘बहुजन समाज पार्टी का अस्तित्व भी खतरे में है’,मायावती का अनुभव बहुत अच्छा नहीं है- नरेंद्र.
➡ग्रेटर नोएडा-बिना अनुमति फुटओवर ब्रिज निर्माण की जगह बदली, घटना का CEO एनजी रवि कुमार ने किया संज्ञान, फुटओवर ब्रिज निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के आदेश, मामले में सीईओ ने जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी, अब तक हुए निर्माण को भी तोड़ने के निर्देश दिए गए.
➡मैनपुरी- हर्ष फायरिंग में 10 वर्ष के मासूम के लगी गोली,डांस कर रहे युवक की फायरिंग से लगी गोली,परिजनों ने 3 लोगों के ख़िलाफ थाने में की शिकायत,घायल मासूम को ज़िला अस्पताल से सैफ़ई रेफ़र,सैफ़ई से डॉक्टर ने किया आगरा रेफर,थाना ओछा के महलोंई गांव की घटना.
➡बिजनौर- स्कूल बस से हादसे का मामला,ड्राइवर की मौत,30 से ज्यादा बच्चे घायल,स्कूली डग्गामार बसों का संचालन हो रहा संचालन,परिवाहन विभाग की मिलीभगत से हो रहा संचालन,हादसे की बस में हरियाणा नंबर प्लेट लगा मिला,अगस्त 2023 में बस का फिटनेस खत्म था,हादसे में डग्गामार बस की सीटों के नट-बोल्ट खुले,सीटों के टूटने से ज्यादा बच्चों के घायल होने की संभावना,बिजनौर के मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की थी बस,मंडावर थाना क्षेत्र में बस हुई हादसे का शिकार.
➡गाज़ियाबाद-गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे किसान, महात्मा टिकैत गुट का किसान बताकर सड़क पर बैठे, सड़क पर नारेबाजी देख पुलिस ने हिरासत में लिया, हिरासत में लेकर बस से थाने ले गई पुलिस, धारा 144 लागू होने के कारण धरने की नहीं है अनुमति.
➡बागपत -छात्रों के एक गुट ने 2 छात्रों को मारी गोली , छात्रा को इंस्ट्राग्राम पर मैसेज भेजने पर था विवाद , छात्रा का भाई साथियों के साथ गया था मामला सुलझाने, समझौते के दौरान आरोपियों ने 2 छात्रों को मारी गोली, गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर किया गया रेफर, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड मंडी की घटना.
➡सहारनपुर-सहारनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी, भर्ती परीक्षा के लिये 47 सेंटर बनाए गए, 17-18 फरवरी को होगी पुलिस भर्ती परीक्षा , पुलिस भर्ती का एग्जाम 17-18 फरवरी को होगा ,सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनात होगी.
➡सोनभद्र-ट्रेन में 3 महिलाएं हुईं जहरखुरानी की शिकार, चाय वाले में बनाया जहरखुरानी का शिकार, चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बनाया शिकार , महुअरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया, परिजन महिलाओं के ले गए अस्पताल, चोपन-गोमो पैसेंजर ट्रेन में हुईं जहरखुरानी की शिकार.
➡फतेहपुर -दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, नवविवाहिता की पीट-पीटकर की हत्या, सिगरेट से जलाया, शराब की बोतल से किया वार, आरोपी पति मोनू सहित ससुरालीजन फरार, असोथर पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप, एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव की घटना.
➡कानपुर देहात -ग्राम पंचायत जुनैदापुर, सट्टी में मिली अनियमितताएं, अपात्रों को शौचालय देने में फंसे प्रधान व अधिकारी, सीडीओ के निर्देश पर हुई जांच में हुआ खुलासा, ग्राम प्रधान व संलिप्त अधिकारियों को दिया नोटिस, शौचालय के लिए आवंटित धन की वसूली के दिये निर्देश, ब्लॉक अमरौधा का मामला.
➡दिल्ली-बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, 8 प्रत्याशी के लिए हमारे साथ सहयोगी दल-दिनेश, 'भारतीय जनता पार्टी पर जनता विश्वास कर रही है' , बीजेपी ने संजय सेठ को बनाया है राज्यसभा प्रत्याशी, सपा ने पिछड़ों का हक मारने का काम किया है-दिनेश.