logo

नशे में प्रधान आरक्षक ने युवक को जान से मारने की कोशिश...

बिलासपुर ब्रेकिंग/ शराब के नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक ने न सिर्फ अश्लील गाली गलौच दिया….
बल्कि युवक के साथ मार पीट भी किया
दरसल पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है जहा पर प्रधान आरक्षक ने यह करतूत किया आपको बता दे अंधविश्वासी प्रधान आरक्षक ने युवक से मारपीट की गाड़ी जलाने के संदेह में युवक की बेदम पिटाई कर दी 24 जनवरी को गाड़ी में आग लगी थी बैगा द्वारा पूछ कर संदेह के आधार पर आरक्षक ने युवक से मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की
युवक के परिजनों ने प्रभारी एसपी के पास पहुंच कर शिकायत की नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक के पत्नी ने पाइप से मारपीट की उसके बाद गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है की पति पत्नी दोनों नशे में थे और गला दबा कर जान से मारने की कोशिश भी की फ़िलहाल प्रभारी एसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित करके जवाब मांगा है

7
4098 views