logo

वैशाली के पातेपुर अंतर्गत तिसिऔता में निःशुल्क गुरुकुलम बन रहा है सलाहकार समिति के सदस्य श्री मिथुन चक्रवर्ती ने ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के निदेशक श्री अजीत सिंह के भ्रमण कर जानकारियां ली

निःशुल्क गुरुकुलम।।
स्वामी श्रद्धानंद गुरुकुलम निर्माणाधीन स्थान-तिसिऔता "पातेपुर''वैशाली"
वैदिक सह आधुनिक शिक्षा ५० ब्रह्मचारियों की संपूर्ण निःशुल्क व्यवस्था रहेंगा,ज़रुरत के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।
ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के निदेशक सह प्रान्त अध्यक्ष भारतीय शिक्षण मंडल श्री अजीत कुमार सिंह जी के सानिध्य में भ्रमण एवं गुरुकुलम तथा वैदिक ऐतिहासिक महत्व से संबंधित जानकारियां प्राप्त हुई। स्वयंसेवक श्री मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन सिंह भाजपा मंडल प्रभारी एवं सदस्य जिला सलाहकार समिति नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार भ्रमण किया,श्री मिथुन ने कहा कि यह क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व की बात है कि निःशुल्क गुरुकुलम बन रहा है धन्यवाद् करते हुए कहां कहां यह कार्य कोई ज्ञानवान शिक्षित व्यक्ति संत विचारक ही कर सकते हैं।

3
1189 views