हल्दी थाने का प्रवेश द्वार का हो रहा है कायाकल्प
थाना हल्दीका मुख्य प्रवेश द्वार का हो रहा है कायकल्प का थानाध्यक्ष सुनील सिंह का क्षेत्र के जनता मे विश्वास और सामाजिक सद्भाव का खूब हो रहा चर्चा प्रवेश गेट का कायाकल्प की खबर से थाना क्षेत्र की लोग प्रशंसा करते थक नही रहे । थानाध्यक्ष नेकदिल इन्शान को लोगो ने खूब बधाईयां दी।