logo

शिक्षक राजेश पांडेय को शिक्षा के क्षेत्र में मिले पांच सम्मान

—कोरोना काल में शिक्षा की अलख जगाए रखने निरन्तर करते रहे है प्रयास,

कुरुद (धमतरी)। पढ़ई तुंहर दुवार के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य में बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें कुरुद विकासखण्ड के शासकीय बालक उच्च माध्यमिक शाला में पदस्थ व्याख्याता तथा पढ़ई तुंहर दुआर के ब्लॉक नोडल अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को पांच अलग—अलग भूमिकाओं के सफल निर्वाह के लिए सम्मानित किया गया। 

राजेश कुमार पांडेय को पढ़ई तुंहर दुआर के विकासखण्ड स्तरीय मॉनिटरिंग अधिकारी के रूप में, पढ़ई तुंहर पारा के सफल संचालन हेतु,डिजिटल सामग्री के गुणवत्ता की जांच कर बेहतर सामग्री को एप्रूव करने हेतु, नियमित ऑनलाइन कक्षाएँ लेकर सर्वाधिक बच्चों तक इसका लाभ पहुचाने हेतु तथा संकुल स्तरीय मॉनिटरिंग अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु पाँच अलग-अलग भूमिकाओं में अपनी सहभागिता निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

ज्ञातव्य है कि शिक्षक राजेश पांडेय ने कोरोना काल मे स्कूलों के बन्द होते ही पढाई के लिए ऑनलाइन मीटिंग एप के द्वारा कक्षा लेने का सिलसिला शुरू किया था। विकासखण्ड नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए निरन्तर ऑनलाइन कक्षा का हिस्सा बनकर पांडेय ने जिले में सर्वाधिक बच्चों को ऑनलाइन पढाई से जोड़कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीके साहू, जिला नोडल आरएन मिश्र, जिला सहायक नोडल महेश वर्मा संस्था प्रमुख मीना गुप्ता, प्रधान पाठक राजेन्द्र चन्द्राकर, शाला विकास समिति बालक शाला कुरुद के अध्यक्ष मनीष साहू स्टॉप सदस्य के के सिंगसर्वे, अवनीश तिवारी, वर्षा अग्रवाल,  टी एल कोसले, डीके साहू, खिलेन्द्र साहू चेतन साहू आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।

151
15050 views