logo

ग्राम प्रधान अपने ग्राम सभा में विकास कार्य कराने के लिए काट रहे हैं ऑफिस ऑफिस का चक्कर कमीशन के चक्कर में हो रहा है कार्य बाधित

बलिया जिला विकासखंड बेलहरी ग्राम पंचायत बजरहा के ग्राम प्रधान ऑफिस ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन ना तो कोई सुनने वाला है ना कोई समझने वाला है बार-बार लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को देने के बावजूद ग्राम सभा में कोई कार्य नहीं हो पा रहा है सचिव अमरिंदर मौर्य के द्वारा हर कार्य के लिए 20% कमिशन की मांग की जा रही है तथा ग्राम सभा में कार्ययोजना तथा खुली बैठक भी नहीं कराई जा रही है जिससे विकास कार्य का रूपरेखा तैयार नही हो पा रहा है इसकी शिकायत मुख्यविकास अधिकारी के द्वारा करने के बावजूद भी कुछ ना कुछ गलत आख्या देकर निस्तारित भी किया जा रहा है तथा ग्राम प्रधान का कोई सुनने वाला नहीं है विकास कार्य न होने से ग्रामीण भी नाराज हो रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया है की अंत मे एक हि रास्ते बचे है गांधीवाद तरिके से आंदोलन कर लोगो बो बताने का काम क्या जाएगा कियो की अधिकारी तो सुन नही रहे।

17
2354 views