logo

रिमझिम बारिस की साथ आज बसंत पंचमी एवम पुलवामा मे शहीद हुए वीर सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की गई....

पुरुलिया से आदित्य कुमार शर्मा की रिपोर्ट

आज रिमझिम बारिश के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूम - धाम से मनाया गया। सभी स्कूल कोलेज एवं क्लबो मे सैकड़ो की संख्या मे छात्र एवं छात्राएं बिनापानी स्पोर्टिंग क्लब एंड लाइब्रेरी मे उपस्थित हो कर माँ सरस्वती से विद्या एवं बुद्धि की लिए माँ से प्रार्थना की और सात मे पुलवामा मे हुए शहीदो को भाव भीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

0
324 views