ग्राम प्रधान लचार अधिकारी कर्मचारी के नही खुल रहे कान दलाली की खुली दुकान
बलिया जिला विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत बजरहा मे ग्राम प्रधान अधिकारियो के चक्कर लगा के थक कगये लेकिन न तो कार्य योजना ग्राम सभा का बन रहा है और ना हि खुली बैठक हो रही है मुख्य विकास् अधिकारी को लिखित शिकायत करने के बाद भी सचिव अमरिंद्र मौर्य पर कोई करवाई भी नही हो रही है यहां तक की हर काम पर 20℅ की वसूली भी सचिव साहब के द्वारा किया जा रहा है प्रधान जी ने कहा की समय आने पर उसका पुख्ता सबूत भी दिया जाएगा ।ऐसे मे ग्राम प्रधान इन भ्र्स्ट अधिकारियो से परेशान है न्याय की गुहार हर कर्यालय मे लगा रहे है कोई बात नही बन रही ना हि कोई करवाई हो रहा है।