logo

टीएडी में हुए घोटाले पर एबीवीपी ने रखी जांच एवं कार्यवाही की मांग

टीएडी विभाग में हुए घोटाले का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आने लगा है । विभाग में अपने चहेतो को मूल कीमत से दुगुनी राशि के टेंडर करवाने में हुए घोटालों पर कार्यवाही की मांग करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीएडी मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। एबीवीपी के जिला संयोजक आनंद निनामा ने बताया कि टीएडी विभाग के 15 आवासीय विद्यालयों में तात्कालीन उपनिदेशक बुद्धिसागर उपाध्याय ने अपनी चहेतो को लाभ पहुंचाते हुए जीम के उपकरण खरीद में दुगुनी कीमत से 12 लोगो के टेंडर कर दिए। वही सरकारी रिकार्ड को कार्यालय में ना रखकर अपने निजी निवास पर रखने पर आक्रोश जताया। वही जनजाति क्षेत्र में विकास के नाम अपना निजी विकास करने का आरोप लगाया। वही संगठन ने जल्द इस मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की वही जांच में ढिलाई बरतने पर संगठन की ओर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान कन्हैयालाल डामोर, ध्रुव पंड्या, हेमंत खांट, गिरीश तीरगर, रितेश निनामा, भुवनेश भाटिया, राजेश खराड़ी, आकाश मौजूद रहे

1
0 views