logo

उत्कर्ष क्लासेज में किया गया शिक्षकों का अभिनंदन

जोधपुर । प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी गुणवत्तामूलक अध्ययन सामग्री व विषय से अपनी विशिष्ट पहचान रखनें वाले उत्कर्ष क्लासेज ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। 

 शिक्षक अभिनंदन कार्यक्रम में उत्कर्ष के 13 शिक्षकों का अभिनंदन किया गया। इनमें अक्षय गौड़, तनसुख पालीवाल, कुमार गौरव, रवि मौर्य, डॉ. प्रकाश राजपुरोहित, सहदेव चौधरी, किशोर राजपुरोहित, सुखदेव महिया, मुकेश कुमार खारवास, डॉ. मदन शर्मा, बृजेश बघेल, उमेश वर्मा और महेंद्र चौधरी को अभिनंदन साफा पहनाकर शॉल और श्रीफल के साथ प्रत्येक शिक्षक को सम्मानस्वरूप 2 लाख 13 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया।  

   उत्कर्ष क्लासेज एंड एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ एवं फाउंडर निर्मल गहलोत ने बताया कि, 'प्रत्येक शिक्षण संस्थान के आधार स्तंभ शिक्षक होते हैं। शिक्षक राष्ट्र निर्माता के साथ  विद्यार्थियों और समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।'  

गहलोत ने बताया कि, 'प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने समर्पण व निष्ठा से अध्यापन करवाने वाले शिक्षक भावी राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं। उत्कर्ष के शिक्षक अभिनंदन कार्यक्रम में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, जो शिक्षा में समय-समय पर नवाचार करते हैं तथा अधिक से अधिक मात्रा में गुणवत्तापूर्ण अध्यापन पूर्ण उत्साह के साथ करवाते हैं। उत्कर्ष भविष्य में भी इस प्रकार के अभिनंदन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जो सभी के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे।'

147
14809 views