किसान संगठन
दिल्ली: एक बार फिर किसान संगठन हुंकार भर सकते हैंमांगों को लेकर किसान संगठनों का दिल्ली कूच कल किसान संगठनों का 16 फरवरी को भारत बंद का एलानदिल्ली में सीमाओं की किलेबंदी,दूसरे दौर की बैठक आज किसान मार्च को लेकर दिल्ली की सीमाओं की किलेबंदीसिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कंटीले तार लगाए गएब्लॉक, बैरिकेड्स, सड़क पर कीलें,दूसरे अवरोधक लगाए गए 26 किसान संगठनों ने कल दिल्ली कूच का एलान किया हैभाकियू उगराहां गुट ने भारत बंद का एलान किया है भाकियू उगराहां गुट ने 16 को भारत बंद का एलान कियादिल्ली में हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैंकिसान मार्च को लेकर दिल्ली में धारा 144 लगाई गईमार्च को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैंआंदोलन खत्म करने के लिए दूसरे दौर की बैठक आजकिसान नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों की दूसरे दौर की बैठक आजआज शाम चंडीगढ़ में दूसरे दौर की बैठक होगी.