logo

जिला सलाहकार समिति ने०यु०के० युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य श्री मिथुन चक्रवर्ती ने पदाधिकारी से मिले

भाजपा चेहराकलाॅं मण्डल प्रभारी एवं सदस्य जिला सलाहकार समिति नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन सिंह ने वैशाली जिला कार्यालय में नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी केदारनाथ सिंह से मिले, पदाधिकारीयों ने कार्यालय में प्रथम बार पहुंचने पर सलाहकार सदस्य का स्वागत किया,श्री मिथुन ने कार्यक्रम कार्ययोजना से संबंधित जानकारियां ली, जिसमें पाया गया कि इस वर्ष के आगामी कार्यों की कार्यसूची नहीं तैयार है, शीध्र सूची तैयार करने के लिए जिला प्रभारी से कहां क्षेत्र के यूवाओ को जागरूक कर सके फिट इंडिया मेरा यूवा भारत से जोड़ सके व यूवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित एवं यूवाओ लाभ मिल सके, इसपर जिला प्रभारी ने कहां जल्द तैयार कर लिया जाएगा, हम सभी मिलकर कार्य करेंगे ,मिथुन सिंह सभी पदाधिकारीगण को धन्यवाद करते हुए कहां कि आप सभी से मिलकर अच्छा लगा।

24
780 views