logo

आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के हेतु प्रार्थना पत्र

मेरा नाम नवल किशोर है ओर मैं काँगड़ा विधानसभा की खोली पंचायत का निवासी हूँ आदरणीय महोदय जी मैं आपका धयान आवारा पशुओं की ओर ले जाना चाहता हूँ बीते कुछ समय में कांगड़ा की सभी पंचायतों में आवारा पशुओं की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हुई है। ऐसे में मेन सड़कों पर इनका ही राज चल रहा है। किसानों ओर पशुपालकों द्वारा बैलों ओर गाय को उपयोग के बाद छोड़ दिया जाता है।
जिला कांगड़ा की लगभग सभी पंचायतों के किसान आवारा पशुओं से तंग हैं । गाय और सांडों के सींग का शिकार कई लोग हो चुके हैं। कई बार तो हार्न देने पर भी सड़क के बीचोबीच बैठे ये पशु नहीं हटते हैं। इस समय कांगड़ा में चुनाब हो चुके हैं ओर कांग्रेस की सरकार सत्ता में है।
आप से विनती है कि इन आवारा पशुओं के बारे में जरूर सोचे ओर इस विकराल समस्या का हल निकाले जिससे किसानों को किसानी करने में आसानी हो।

आवारा पशु सड़कों और खेतों में घूमते न पाए जाएं। आवारा पशुओं खासकर गोवंश को आश्रय स्थल में ले जाकर रखा जाए। गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की जाए, वहां पर पानी, खाने से लेकर बिजली और चारे की व्यवस्था की जाए ताकि कोई पशु खेतों और सड़कों पर न घूम सके।

धन्यवाद सहित,
नवल किशोर
पंचायत समिति सदस्य
खोली पंचायत
8580812113,9418251005

58
26873 views