logo

आंदोलन को देखते हुए 13/02/2024 को सभी नियोजित शिक्षकों का अवकाश रदद् करने का आदेश

आंदोलन को देखते हुए 13/02/2024 को सभी नियोजित शिक्षकों का अवकाश रदद् करने का आदेश
नन्द कुमार सिंह/ब्यूरो राष्ट्रीय प्रसार
औरंगाबाद/बिहार-- औरंगाबाद जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दयाशंकर ने पूरे जिले में आदेश जारी करते हुए सभी प्रखंड कार्यालय और प्रधानाचार्य को आदेश दिया है कि 13/02/2024 को जीतने भी नियोजित शिक्षक अवकाश पर है उनका तत्काल प्रभाव से अवकाश रदद करते हुए विद्यालय में बुलाया जाय ।फोन और वाटशॉप के माध्यम से तत्काल सेवा में लौटने को कहा जाए ,अगर ऐसा नहीं किया गया तो उक्त तारीख को जो भी नियोजित शिक्षक छुट्टी पर पाए जाएंगे उन पर सख्त कानूनी करवाई की जायेगी ।
यह आदेश बिहार में नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए विभाग द्वारा लिया गया है ।
आप सभी को बताते चले कि सरकार के यह आदेश की सभी नियोजित शिक्षक को BPSC परीक्षा में उतीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही दूसरे जिले में स्थानांतरण भी किया जायेगा जिसके विरोध में निययोजित शिक्षकों का 13/02/2024 को विधानसभा का घेराबंदी कार्यक्रम होना है जिसे देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है और सख्त कारवाई का आदेश दिया गया है ।

146
16138 views