जैसलमेर हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समाज धरने पर
आज दिनांक 11.2.2024 को चिंकारा शिकार प्रकरण पर अनिश्चितकालीन धरना स्थल जिला कलेक्टर जैसलमेर के सामने संभाग्य मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर जिला साथ में जिला परिषद सीईओ श्री भागीरथ जी बिश्नोई वार्ता करने के लिए आए थे। जो कि वार्ता बेनतीजा रही।