logo

बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था (पिंपरी-चिंचवड)

पिंपरी-चिंचवड में शाम होते हीं ट्रैफ़िक का हाल बेकाबू हो जाता हैं जिसके कारण शहर की आमजनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं। यहाँ की सभी मुख्य सड़को का हाल एक हीं तरह नजर आता हैं जहाँ ना कितने किलोमीटर गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतारें नज़र आती हैं ज़ी कछुए की चाल से रेंगती नगर आती हैं।

बस रैपिड ट्रैन्सिट क़े नियमों की कुछ लोग धज्जिया उड़ाते नज़र आते हैं और यहाँ की ट्रैफ़िक पुलिस मुकदर्शक बानी बैठी रहती हैं। कुछ पुलिस वालों को इस बात से कोई सरोकार नहीं रहता कि ट्रैफ़िक सामान्य कैसे किया जाये वो बस किसी सिग्नल में खड़े होकर तमाशबीन बने रहते हैं और कुछ लोग ट्रैफ़िक नियमों कि धज्जिया उड़ाते रहते हैं जिसका खामियाजा आमजनता को घंटो जाम में फस कर उठाना पड़ता हैं।

शाम में हीं आपकों रावेत, कालेवाड़ी और आसपास की सड़को पर बड़ी बड़ी बसों की अनिधिकृत पार्किंग नज़र आएगी जिनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की उनकी वजह से सड़के कितनी जाम हो जाती हैं उन्हें बस अपनी बसों की सीट को फुल करना रहता हैं।

कहा तों यहाँ तक जाता हैं की ऐसी अनिधिकृत पार्किंग कुछ चंद पुलिस वालों क़े संरक्षण में होता हैं?

खूबसूरत शहर क़ो बदहाल और बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसे रोकना जरुरी हैं।

(आगे भी यें समाचार जारी रहेगा)

8
3625 views