अयोध्या धाम में राम लला के दर्शन करने पहुंची योगी सरकार, सीएम योगी ने भी माथा टेका
अयोध्या धाम में राम लला के दर्शन करने पहुंची योगी सरकार। साथ में विपक्ष की पार्टी के भी कुछ विधायक रहे मौजूद। विधानसभा अध्यक्ष के आमंत्रण पर विधायकों का समूह पहुंचा राम लला के दरबार में। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी माथा टेककर दर्शन किए।