logo

कालाखाना की ढाणी में तीन रात से विचरण कर रहा बघेरा, दो पालतू कुत्तों का किया शिकार, लोगों में दहशत

भानपुर कलां

जमवारामगढ़ रेंज के अंतर्गत कालाखाना की ढाणी में गत तीन रात्रि को लगातार आ रहे बघेरे ने मकानों के बाहर बड़े बंधे पालतू दो कुत्तों का शिकार किए जाने के बाद से लोगों में दहशत बढ़ गई है। जगदीश नारायण यादव ने बताया कि निम्बी पहाड़ी से करीब एक किमी की दूरी पर काला खाना की ढाणी में इनदिनों रात्रि को बघेरा दस्तक कर रहा है। क्षेत्र में जंगली जानवरों का कुनबा बढ़ता जा रहा है जिसे लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को बंशीधर यादव एवं 7 फरवरी को डुंगरसी यादव के मकान के बाहर बाड़े में घुसकर पालतू कुत्तें का शिकार कर दिया। इससे पहले 6 फरवरी को सेडूराम यादव पुत्र रामप्रकाश यादव के बाड़े में बघेरे के घुसते ही मवेशी उछलकूद करते चिल्लाने लगे। जिससे पशुपालक व परिवारजनों की जाग होने पर देखा तो बाड़े की तरफ बघेरा आता दिखा लोगों ने लाठी व बैटरी के सहारे से बघेरे को वहां से जंगल की ओर भगाया। इधर बघेरे की दहशत से लोगों में भय बना हुआ है। जिसके कारण लोग रात्रि को खेतों में जंगली जानवरों जैसे नीलगाय, आवारा मवेशियों से फसलों की रखवाली के लिए भी नहीं निकल पा रहे है जिसके चलते कई खेतों को आवारा मवेशी चट कर रही है। क्षेत्र में बढ़ते जंगली जानवरों के डर से लोग सुबह देर तक व शाम को जल्द ही घरों में दुबक जाते हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग के उच्चाधिकरियों को भी कई बार अवगत करवाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने जंगल सीमा में ऊंची दीवार व तारों की जाली लगाने की मांग की है।

15
1602 views