*जयपुर पुलिस मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर*
*जयपुर पुलिस मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर*
*CID-CB टीम ने पाली में रानीथाना इलाके में की कार्रवाई, नकली घी बनाने वाली फ़ैक्ट्री जैनम मिल्क प्रोडेक्ट में दी दबिश*
*तीन ब्रांड पार्श्व, स्वागतम् और श्री नावकर नकली घी बरामद, 2 साल पूर्व भी टीम ने दबिश दी थी तब कंपनी का नाम था रतनदीप फूड प्रोडेक्ट*
*भरत जैन हैं नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक, रसद विभाग ने लिए मौके पर सैंपल , CI सुभाष सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, महेश, राकेश, नरेश और सोहन की रही कार्रवाई में अहम भूमिका*
*ADG दिनेश एमएन ने दी जानकारी*