logo

परम श्रद्धेय संत दयानंद जी महाराज की अंतिम यात्रा संतो सहित कस्बेवासियो ने मिलकर भव्य रूप से निकाली

विशेष/कस्बें के प्रमुख संत आश्रम के संत श्री श्री 1008 श्री सच्चिदानंद जी महाराज के परम शिष्य थे दयानंद जी महाराज उर्फ भालु बाबा

रिपोर्ट/मनोज खंडेलवाल
राजस्थान के दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय मंडावर में कस्बे के प्रमुख गढ रोड स्थित संत आश्रम के महन्त श्री दयानन्द जी उर्फ भालु बाबा का काफी समय से बीमार रहते हुये बुधवार देर रात्रि को उन्होंने अपने शरीर से प्राण त्याग दिये इस दौरान गुरुवार को ही अनेक संतो सहित कस्बेवासियो नें बडे ही धूमधाम के साथ उनकी भव्य अंतिम यात्रा निकालने के बाद पूर्ण विधी विधान के साथ अंतिम संस्कार किया मंडावर कस्बे के उक्त प्रसिद्ध संत आश्रम के परम श्रद्धेय संत श्री श्री 1008 श्री सच्चिदानंद जी महाराज के परम शिष्य श्री दयानंद जी महाराज उर्फ भालु बाबा जो कि पिछले कई दिनो से बीमार चल रहे थें इसके चलते हुये बुधवार रात्रि को महाराज दयानन्द जी नें अपना शरीर छोडते हुये प्राण त्याग दियें इस दौरान यह खबर सुनते ही क्षेत्र के समस्त संतो सहित कस्बेवासियो में शोक की लहर छा गई तथा गुरुवार सुबह जल्दी ही उक्त संत आश्रम पर अनेको संतो सहित कस्बेवासियो की भीड जमा हो गई तथा सभी नें अपने परम संत के अंतिम दर्शन करने के साथ ही उनकी अंतिम यात्रा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली जो कि उक्त अंतिम यात्रा को संत आश्रम से शुरु करते हुये थोबडी चौराहे,बाईपास सडक,मिस्त्री मार्केट तथा गाँधी चौक होते हुये वापिस संत आश्रम पर ले जाया गया जहाँ सैकडो कस्बेवासियो तथा संतो की मौजूदगी में महाराज दयानंद जी उर्फ भालु बाबा के परम सेवक महेन्द्र पुत्र मुरारी सैनी जो कि लम्बे समय से महाराज की सेवा पूजा करता आया है नें उनको मुखाग्नि दी इस दौरान वहाँ मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गायें तथा उपस्थित लोगो नें बाबा के जयकारे लगाये इस दौरान महाराज के उक्त अंतिम यात्रा व दाह संस्कार में विशेष रूप सें क्षेत्र के ही संत रामकृष्ण गिरि,संत मंडल के अध्यक्ष श्री श्री 108 श्री गोपालदास जी महाराज,श्री श्री 108 श्री मोहनदास जी महाराज,कस्बे की प्रसिद्ध शक्तिपीठ के संत श्री श्री 108 श्री सरयूदास जी महाराज, श्री श्री 108 श्री रघुवरदास जी महाराज के अलावा अनेको संतो सहित बडी संख्याँ में कस्बेवासी मौजूद रहे !

5
133 views