logo

बामन टूंकड़ा ग्राम पंचायत में कोविड-19 को लेकर जागरूकता की कार्यशाला आयोजित

राजसमंद। कोरोना जागरूकता को लेकर जहां देश-भर में डर और दशहत भरा वातावरण निर्मित हो रहा है, वहीं नोवेल कोविड-19 के जाबांज सिपाही देशवासियों के लिए एक मिशाल बन कर जन सेवा में रात-दिन तर्त्पर रहकर अपनी सेवाएं विभिन्न प्रकार से प्रदान कर रहे हैं। कल बामन टूंकड़ा ग्राम पंचायत के आरवाड़ा ग्राम में एक दिवसीय कोरोना जागरूकता की कार्यशाला आयोजित की गई। 

इसमें जिले से 'राज्य संदर्भ' मातृशक्ति राखी पालीवाल ने अपने उद्बोधन में ग्रामीण वासियों को जागरूकता का संदेश देते हुए कोविड-19 में सावधानियां व बार-बार हाथ धोने हेतु संदेश दिया व जिला संदर्भ व्यक्ति मनीष दवे ने कोरोना संक्रमित महामारी बीमारी से बचाव और रखरखाव पर विशेष ध्यान रखने की बात कही और एक-दूसरे से कैसे वार्तालाप करें उस संबंध में बातचीत कर ग्रामीण वासियों को विस्तार से बताया।

 सरपंच एवं पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी लहरीलाल दवे ने ग्रामीणों को बताया कि, 'शासन के द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरियां बनाकर अपने नित्य काम-काज करें, जिससे आप और हम कोरोना को हराकर विश्व व्यापी महामारी पर विजय पा सकते हैं। आप सभी लोगों से अपील करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।' इस मौके पर पंचायत सहायक, वार्ड पंच, ग्रामीण आदि मौजूद थे।

144
14719 views