करमा पंचायत के बेला गांव का सरकारी स्कूल का संपत्ति को प्रधानाध्यापक आदित्य दांगी के द्वारा अपने निजी कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेला पंचायत कर्मा प्रखंड मयूरहंड जिला चतरा के स्कूल का पानी सिंचाई के लिए उपयोग किया जा रहा है इसका शिकायत ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से किया तो प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को धमकाया इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से शिकायत किया मुखिया के मना करने के बावजूद प्रधानाध्यापक आदित्य दांगी ने मनमानी तरीके से सिंचाई कर रहे हैं जब मीडिया को इसकी जानकारी मिल तो जांच के लिए गया तो देखा कि वहां दो टीचर ही उपलब्ध है जबकि वहां तीन टीचर होना चाहिए वहां का टीचर अपने मनमानी तरीके से छुट्टियां मनाते हैं और दो-तीन की जगह दो ही स्कूल में उपस्थित पाए जाते हैं अक्सर ऐसा देखा जाता है जब मीडिया कर्मी ने इसका पूछताछ किया तो उसे हरिजन एक्ट के तहत केस में फ़साने तथा धमकी दिया गया तथा धक्का मुखी किया गया और जब मीडिया ने इसकी खबर फैलाने की बात किया तो अपने बचाव में थाने में मीडिया कर्मी के खिलाफ एप्लीकेशन देने चला गया